शिमला। शिमला जनपद के घणाहट्टी क्षेत्र में लोक चेतना मंच, रानीखेत के सहयोग से विभिन्न ग्राम स्तरीय संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के विकास से जुड़े मुद्दों पर एक साझा मंच तैयार करना था, जिसके तहत सभी प्रतिभागियों की सहमति से एक नए जन संगठन का गठन किया गया।
इस संगठन का नाम “शिमला ग्रामीण विकास जनसंगठन” रखा गया है। बैठक में उपस्थित महिलाओं, किसानों, युवा समूहों तथा स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के प्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्र में विकास की योजनाओं को लोगों तक पहुँचाने, सामूहिक प्रयासों को बढ़ावा देने और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में समुदाय की भूमिका सुनिश्चित करने पर बल दिया।
नवनिर्मित जन संगठन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि, आजीविका, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों पर सामूहिक रूप से कार्य करना है।
यह संगठन न केवल स्थानीय समस्याओं को उठाएगा, बल्कि सरकारी विभागों, पंचायतों और विकास संस्थाओं के साथ समन्वय स्थापित कर क्षेत्रीय विकास की दिशा में ठोस पहल करेगा।
लोक चेतना मंच, रानीखेत के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस जनसंगठन के गठन से स्थानीय संगठनों की क्षमता में वृद्धि होगी और समुदाय अपने अधिकारों, योजनाओं तथा नीतियों को बेहतर तरीके से समझ सकेगा।
आने वाले समय में संगठन द्वारा ग्राम स्तरीय बैठकें, प्रशिक्षण कार्यक्रम, सामाजिक अभियान तथा महिला और युवा नेतृत्व विकास गतिविधियां भी आयोजित की जाएँगी।