शिमला। राजधानी शिमला के ढली थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक बुजुर्ग महिला की जान गई है, वहीं कार सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
शिमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा मशोबरा बाइफरकेशन से लगभग 100 मीटर आगे कुफरी की ओर जाने वाली सड़क पर हुआ। यहां एक कार बेकाबू होकर सड़क से नीचे लुढ़कती हुई नीचे वाले मशोबरा रोड पर जा गिरी। कार में कुल पांच लोग सवार थे, जो कि रिश्तेदार हैं। ये सभी अप्पर शिमला क्षेत्र के निवासी हैं।
गाड़ी गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे में 88 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान केएल बेक्टा के रूप में हुई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल शिमला ले जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।