धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूलों की मार्च/अप्रैल 2026 में संचालित होने वाली तीसरी, पांचवी, 8वीं और 9वीं व 11वीं कक्षा की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवाए जाने हैं।
प्रश्नों के लिए संबंधित स्कूल 3 दिसंबर, 2025 से डिमांड भेज सकते हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि तीसरी, 5वीं और 8वीं कक्षा के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए कोई फीस नहीं लगेगी।
वहीं, निजी स्कूलों के लिए तीसरी, 5वीं और 8वीं कक्षा छात्रों के लिए प्रति छात्र 100-100 पर रुपए फीस लगेगी। 31 दिसंबर 2025 तक बिना लेट फीस डिमांड भेजी जा सकती है। 10 जनवरी तक प्रति छात्र 50 रुपए और 20 जनवरी तक 100 रुपए प्रति छात्र लेट फीस अदा करनी होगी।
वहीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों की प्रश्न पत्र डिमांड भी 3 दिसंबर से भेजी जा सकी है। 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए प्रति छात्र 150-150 रुपए फीस लगेगी। 31 दिसंबर तक बिना लेट फीस आवेदन कर सकते हैं। 10 जनवरी तक प्रति छात्र 100 रुपए और 20 जनवरी, 2026 तक प्रति छात्र 200 रुपए लेट फीस के साथ मांग भेजी जा सकती है।
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि समस्त स्कूलों के प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक उपरोक्त तिथि तक प्रश्न पत्रों की मांग को बोर्ड की वेबसाइट पर निर्धारित शुल्क सहित केवल ऑनलाइन प्रेषित करवाना सुनिश्चित करें। निर्धारित अंतिम तिथि के बाद किसी भी प्रकार की छूट प्रदान नहीं की जाएगी और प्रश्न पत्रों की अनुपलब्धता और कमी का पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक को होगा।