धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के 10वीं और 12वीं श्रेणी नियमित और राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा, कंपार्टमेंट/श्रेणी सुधार/ अतिरिक्त विषय की परीक्षाओं की तिथियां जारी कर दी हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि 10वीं और 12वीं नियमित और एसओएस की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 20 फरवरी 2026 से 28 फरवरी 2026 तक आयोजित होंगी।
वहीं, 10वीं की नियमित और एसओएस की लिखित परीक्षा 3 मार्च 2026 से 28 मार्च 2026 तक सुबह के सत्र में 9 बजकर 45 मिनट से 1 बजे तक ली जाएगी। 12वीं कक्षी की नियमित और एसओएस परीक्षा 3 मार्च 2026 से 1 अप्रैल 2026 तक सुबह के सत्र में आयोजित होंगी।