शिमला। जहां पूरे भारतवर्ष में भगवान विश्वकर्मा प्रकटोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया, वहीं हिमाचल प्रदेश में भी देवभूमि श्री विश्वकर्मा महासभा हिमाचल प्रदेश द्वारा प्रकटोत्सव के अवसर पर भगवान विश्वकर्मा मंदिर रुलदुभट्टा शिमला में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।
देवभूमि श्री विश्वकर्मा महासभा हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष केआर सीरांटा ने बताया कि इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, किन्नौर तथा विकास खंड कुपवी, चौपाल, ठियोग, रामपुर, बसंतपुर, रोहड़ू, करसोग, सराज, अर्की, कंडाघाट, राजगढ़ आदि मंडलों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी तथा जिला व राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्यों सहित भरी बारिश के बावजूद विश्वकर्मा समुदाय लगभग 60 लोगों ने भाग लिया तथा भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई तथा उसके उपरांत एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें निर्णय लिया गया कि महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल 26 सितंबर, 2025 को शिमला सचिवालय में माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार से अपनी मांगों को लेकर मिलेगा।