मंडी। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 18 अप्रैल की मध्य रात्रि से 21 अप्रैल की सुबह तक मंडी जिला के कई स्थानों पर भारी वर्षा, ओलावृष्टि और तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इस अलर्ट के मध्य नजर ऊपरी व पहाड़ी भागों में जाने से परहेज करें जिससे आप सुरक्षित रह सकें। चेतावनी जारी होते हुए भी कुछ लोग ऊपरी या पहाड़ी भागों में चले जाते हैं और स्वयं की जान को जोखिम में डाल देते हैं। मंडी पुलिस की ओर से सभी लोगों को सूचित किया जाता है कि सुरक्षित स्थान पर रहें और स्वयं को सुरक्षित रखें तथा मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाएं।
भारी बारिश के दौरान नदियों या नालों में तैरने या नाव चलाने से बच्चे तेज हवा के दौरान उड़ते मलबे से सतर्क रहें। सुरक्षित आश्रय लेने पेड़ों के नीचे खड़े ना हों, बिजली गिरने के समय जल स्रोतों और बिजली से जुड़े उपकरणों से दूर रहें तथा सभी बिजली से चलने वाले उपकरणों को बंद कर दें।
नागरिकों और पर्यटकों को सूचित किया जाता है की नदी, नालों व भूस्खलन तथा अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से बचें एवं अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं।
वहीं, सभी ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैक्टर्स व नागरिकों से भी अनुरोध है कि वह इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
इस सूचना को मध्य नजर रखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में उच्च सतर्कता बनाए रखें तथा किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा या घटना की स्थिति में तत्काल प्रभाव से जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर पर सूचित करें।
जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के नंबरों 01905 22 6201, 226202, 22620, 226204 या आपातकालीन हेल्पलाइन दूरभाष नंबर टोल फ्री 1077 पर संपर्क करें।