Breaking News

  • Demand for Dialogue with State Government to Safeguard Employee Rights
  • शिमला में आपातकालीन संचालन केंद्र स्थापित, छुट्टियों सहित 24x7 रहेगा चालू
  • कर्मचारी हितों की रक्षा को लेकर शिक्षकों से संवाद करे राज्य सरकार
  • सोलन : सोशल मीडिया पर शेयर की देशविरोधी पोस्ट, महिला गिरफ्तार
  • हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर शुरू की भर्ती-6 जून लास्ट डेट
  • गंगथ में गिरा बमनुमा मिसाइल का टुकड़ा, सड़क पर पड़ गया गड्ढा
  • Job Alert : हमीरपुर में 10वीं फेल के लिए भी नौकरी का मौका, होंगे साक्षात्कार
  • सैन्य स्टेशनों पर पाकिस्तान ड्रोन और मिसाइल हमले को लेकर सेना की अपडेट-जानें
  • Breaking : ऊना जिला में पूर्ण ब्लैक आउट, 9 मई को बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान
  • देहरा पुलिस की अपील : रात को लाइट्स बंद कर सोएं, मेडिकल किट रखें तैयार

नूरपुर : आम के पेड़ से फल झड़ने की समस्या से परेशान तो करें ऐसा

ewn24 news choice of himachal 16 Apr,2025 12:56 pm


    अधिक पैदावार के लिए बगीचों का रखरखाव जरूरी


    ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के नूरपुर के निचले क्षेत्र में फलों के राजा आम पर लोगों की रोजी-रोटी निर्भर करती है। अच्छी उपज व अच्छी आय प्राप्त करने के लिए लोगों को बदलते पर्यावरण परिवेश में वैज्ञानिक पद्धति से खेती की ओर प्रयास करने चाहिए। 

    इसके लिए उन्हें अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए बगीचों का रखरखाव करना जरूरी है। वहीं, हाल में हुई बारिश भी आम की उपज के लिए अच्छी बताई जा रही है। 


    हिमाचल मौसम अपडेट : भारी बारिश के साथ तेज हवाएं चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट



    क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान केंद्र जाच्छ के वैज्ञानिकों के अनुसार फल झड़ने की समस्या के निदान के लिए  2, 4 डी रसायन (2 ग्राम/100 लीटर पानी) या प्लेनों फिक्स  (1 मिलीलीटर/4.5 लीटर पानी) का छिड़काव अप्रैल अंत या मई मास के प्रारंभ में किया जा सकता है।




    हिमाचल : कर्मचारियों को एक जून से मिलेगा 3 फीसदी डीए, इन महिलाओं को 1500 रुपए की तीन किस्त 



      बता दें कि हिमाचल प्रदेश में आम की खेती लगभग 40000 हेक्टेयर में होती है। साथ ही पैदावार 35000 मेट्रिक टन है। अगर कांगड़ा जिले की बात करें तो इसका कुल क्षेत्रफल 21735 हेक्टेयर और उत्पादन 22350 मेट्रिक टन है। इसकी खेती प्रमुखता नूरपुर, इंदौर, फतेहपुर,नगरोटा सूरियां, देहरा, प्रागपुर आदि विकास खंडों में सफलतापूर्वक की जाती है।




    कांगड़ा घाटी रेल ट्रैक : पहली अप्रैल से दो नई ट्रेन शुरू, दो का बदला टाइम- जानें अपडेट




    शुष्क क्षेत्रों में आम की बागवानी एक उत्तम विकल्प है। यहां बदलते मौसम व जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को भी आम के पौधे काफी हद तक सहने में सक्षम पाए जाते हैं। समुद्र तल से 600 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्र आम की बागवानी के लिए अधिक उपयोगी सिद्ध हुए हैं।                            


    आम की प्रमुख किस्म में दशहरी, चौसा, लंगड़ा, मल्लिका, आम्रपाली आदि हैं। ये किस्में अधिक पैदावार देने में सक्षम हैं। इसके साथ-साथ सघन बागवानी के लिए आम्रपाली, अल्फांसो, मल्लिका, पूसा प्रतिमा, पूसा ललिया, पूसा श्रेष्ठ, अर्का अनमोल, अंबिका आदि किस्म का उपयोग भी किया जा सकता है।

    आम की फसल को लगने वाले प्रमुख रोग                                            


    आम की फसल में रोगों की बात करें तो तेला, मिली वग, तना छेदक  कीट, टहनी छेदक,जाला बनाने वाला किट, फल मक्खी आदि प्रमुख हैं। इसके प्रमुख रोगों में अंबिका गुच्छा रोग, डाटूवैक, एंथ्रेक्नोज, चूरनी फफूद आदि हैं। बगीचों में अन्य समस्याएं फल झड़ना, निरंतर फलन कोरा और लू का प्रकोप आदि हैं।

    क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान केंद्र जाच्छ के वैज्ञानिक डॉ. राजेश क्लेयर ने कहा कि अक्सर पौधों में एक वर्ष भरपूर फसल होती है, वहीं दूसरे वर्ष पैदावार कम या ना के बराबर होती है। 

    इस समस्या के निदान के लिए बागवानों को नैप्थलीन एसिड (200  ग्राम/100 लीटर पानी) का छिड़काव फूलने के पश्चात फलत वर्ष के दौरान करना चाहिए। लू से बचाव के लिए पौधों की सिंचाई के साथ-साथ तने की चूना से पुताई करनी चाहिए‌। उन्होंने बागवान को सलाह दी है कि केंद्र में आकर भी सुझाव ले सकते हैं।


    अनुसंधान केंद्र के सह निदेशक विपिन गुलेरिया का कहना है कि किसानों को उन्नत उत्पादन से अच्छी आमदनी के लिए आम की बोनी किस्म को ग्रेड करके बेचना चाहिए, ताकि कम उपज में भी अच्छी आम प्राप्त की जा सके। इसके अलावा फसल को बदलते पर्यावरण परिवेश में वैज्ञानिक पद्धति से खेती की ओर प्रयास करना चाहिए।


    उधर, स्थानीय बागवानों की बात करें तो उन्होंने कहा कि फसल तो हो जाती है, लेकिन जब बेचने जाते  हैं, तो उन्हें उचित मूल्य नहीं मिलता है। क्योंकि बाहर से जो आढ़ती लोग आते हैं, वे स्थानीय आढ़तियों के साथ मिलकर सांठगांठ  कर लेते हैं और कम मूल्य पर खरीदते हैं, जबकि बाजार में उसे दोगुना मूल्य पर बेचते हैं।

    हिमाचल से जुड़ी हर बड़ी खबर पाएं अपने फोन पर, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप के साथ 




    डाडासीबा : पुलिस के साथ मारपीट, सरकारी संपत्ति को भी नुकसान, क्रॉस केस






    राजगढ़ : पझौता में नंबरदारों ने मांगों को लेकर नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन





    झंडूता में सक्रिय सदस्य सम्मेलन : सतपाल सत्ती बोले कार्यकर्ता संगठन की रीढ़  



Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather