ऋषि महाजन/नूरपुर। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कांगड़ा टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने जम्मू-कश्मीर निवासी दो युवकों को चिट्टे के साथ पकड़ा है।
एएसआई विकास अरोड़ा, एएसआई सुरेश कुमार, एचसी रॉकी व कांस्टेबल सुमित कुमार की टीम को गुप्त सूचना मिली कि कार (JK 21H 1080) (मारुति स्विफ्ट) में दो व्यक्ति बागनी DAV स्कूल के पास नशीला पदार्थ लेकर बैठे हैं।
टीम ने मौके पर दबिश दी और तलाशी के दौरान 51.02 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान फारुख अहमद (35 वर्ष) पुत्र मोहम्मद याकूब, निवासी निहारी, जिला सांबा (जम्मू-कश्मीर) एवं अब्दुल हबीब (22 वर्ष) पुत्र माम दीन, निवासी बधेरी, जिला सांबा (जम्मू-कश्मीर) के रूप में हुई।
पुलिस ने नशीले पदार्थ समेत कार को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया है। इस संबंध में एफआईआर संख्या 189/25, दिनांक 24/09/25, धारा 21, 29-61-85 ND&PS एक्ट के तहत थाना नूरपुर में मुकदमा दर्ज हुआ है।
जांच अधिकारी के रूप में एएसआई सुरेश कुमार (ANTF कांगड़ा) व एएसआई मास्टर राम (थाना नूरपुर) नामित किए गए हैं। मामले की पुष्टि एडिशनल एसपी राजेंद्र जसवाल, ANTF CID कांगड़ा ने की है।