ऋषि महाजन/नूरपुर। राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य, एडवोकेट दिग्विजय मल्होत्रा ने सोमवार को नगर परिषद हॉल में वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ बैठक की। इस बैठक का उद्देश्य वाल्मीकि समाज की समस्याओं को सुनना और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाना था।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वाल्मीकि समाज के कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार ने समाज के वंचित वर्गों के उत्थान और उनके सम्मानजनक जीवन के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं।
मल्होत्रा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 'महर्षि वाल्मीकि कामगार आवास योजना' शुरू की है, जिसके तहत वाल्मीकि समुदाय के लोगों को तीन लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत उन लोगों को लाभ मिलेगा जिनकी वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम है और जो आवासीय सुविधा से वंचित हैं।
उन्होंने बताया कि योजना के आवेदन फॉर्म जल्द ही तहसील कल्याण अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध होंगे। इच्छुक लोग अधिक जानकारी और आवेदन प्रक्रिया के लिए अपने नजदीकी तहसील कल्याण अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनके जल्द समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में तहसील कल्याण अधिकारी अनुराधा नाथ, नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, नगर परिषद की उपाध्यक्ष रजनी महाजन, पार्षद सोनी सोगा, मीनााक्षी देवी, हरनाम सिंह तथा वाल्मीकि समाज के लोग उपस्थित रहे।