रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल के बिलासपुर जिला के घुमारवीं से 6 किलोमीटर दूर स्थित भगेड़ चौक बाजार नजर-ए-इनायत को तरस रहा है। बाजार में शौचालय, बिजली की लो वोल्टेज, सड़कों पर पानी निकाली और सोलर लाइट्स आदि की समस्याएं हैं। इन समस्याओं से स्थानीय व्यापारियों और लोगों को दो चार होना पड़ रहा है।
व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि भगेड़ चौक बाजार से घुमारवीं, झंडूता, पनोल, गेहड़वी, बरठीं व बिलासपुर की तरफ से वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। फोरलेन से जुड़ने के बाद काफी व्यस्त हो चुका है, लेकिन लोगों को खास कर महिलाओं को सार्वजनिक शौचालय ना होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बाजार में सड़कों पर पानी खड़े होने की भी समस्या है। पीडब्ल्यूडी इसका कोई स्थानीय हल नहीं निकाल पा रहा है। साथ ही लो वोल्टेज की समस्या है। कई बार तो लोगों के फ्रिज आदि नहीं चल पाते हैं।
लो वोल्टेज के चलते बिजली उपकरणों के खराब होने का खतरा रहता है। बाजार में बिजली ट्रांसफार्मर तक नहीं है। यहां से करीब एक किलोमीटर दूर ट्रांसफार्मर लगाया गया है।
वहीं, बाजार में और सोलर लाइट्स की भी आवश्यकता है। साथ ही बारिश आदि से बाजार में सड़कों पर पानी खड्डे होने से भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। वोल्टेज की भी समस्या है। उन्होंने प्रदेश सरकार और बिलासपुर जिला प्रशासन से मांग की है कि भगेड़ चौक बाजार की सुध ली जाए।