ऋषि महाजन/नूरपुर। आयुष विभाग नूरपुर के सहयोग से 14वीं बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल जसूर में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत धन्वंतरि पूजन एवं योगाभ्यास से हुई। योग प्रशिक्षकों ने जवानों को योगासन करवाए और नियमित अभ्यास के स्वास्थ्य लाभ बताए।
इस अवसर पर डॉ सनी जरियाल, डॉ पुनित शर्मा और डॉ नेहा ने व्याख्यान देकर आयुर्वेद की महत्ता पर प्रकाश डाला। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में जवानों व आमजन की स्वास्थ्य जाँच व परामर्श दिया गया। साथ ही हवन और पर्यावरण शुद्धिकरण प्रक्रियाएँ भी संपन्न हुईं।
अपने संबोधन में डॉ. सनी जरियाल ने कहा कि आयुर्वेद केवल उपचार पद्धति नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवन जीने की संपूर्ण विज्ञान प्रणाली है। उन्होंने दिनचर्या, ऋतुचर्या, योग और प्राणायाम को रोगों की रोकथाम का आधार बताया। इस वर्ष की थीम “जन-जन के लिए आयुर्वेद, धरती के लिए आयुर्वेद” व्यक्तिगत स्वास्थ्य और पर्यावरणीय संतुलन का संदेश देती है।
कार्यक्रम में सभी ने आयुर्वेद को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। इस मौके पर एनडीआरएफ की ओर से द्वितीय कमान अधिकारी रजनीश शर्मा, सीएमओ डॉ. निपुण शास्त्री और उप कमांडेंट धर्मेंद्र ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे।