कुल्लू। पुलिस थाना मणिकर्ण के अन्तर्गत आने वाली पुलिस चौकी जरी की टीम ने चिट्टे के साथ एक स्कूटी सवार दो युवकों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार 19 सितंबर 2025 को यातायात चैकिंग के दौरान बगयान्दा के समीप एक स्कूटी (HP34E-1445) को चेकिंग के लिए रोका गया।
नियमानुसार चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार पूर्ण चन्द (27 वर्ष) पुत्र बलराम निवासी गांव व डाकघर मणिकर्ण और गुरपाल सिंह (29 वर्ष) पुत्र इकबाल सिंह निवासी गांव व डाकघर जरी के कब्जे से 12.660 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस थाना मणिकर्ण में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21,25,29 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फरोख्त का पता लगाया जा रहा है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।