ऋषि महाजन/नूरपुर। मंडी जिला में हाल ही में आई भारी तबाही के बाद राहत कार्यों को मजबूती देने के लिए नूरपुर संगठनात्मक जिला से बड़ी पहल की गई है।
लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने मंगलवार को नूरपुर के चारों विधानसभा क्षेत्रों नूरपुर, फतेहपुर, इंदौरा व ज्वाली से एकत्रित लगभग 70 बर्तन किटों से भरी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर मंडी के लिए रवाना किया।
इस मौके पर सांसद राजीव भारद्वाज ने कहा कि मंडी में भारी बारिश और भूस्खलन से हुई तबाही ने जनजीवन पूरी तरह ठप कर दिया है खासकर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का विधानसभा क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है।
उन्होंने कहा कि स्थिति अत्यंत गंभीर है और प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाना हम सबका कर्तव्य है। भाजपा बीते चार दिनों से लगातार पूरे प्रदेश से राशन और जरूरत का सामान भेज रही है। अब पार्टी ने यह तय किया है कि बर्तन, कपड़े और अन्य घरेलू आवश्यक वस्तुएं भी लगातार भेजी जाएंगी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक रीता धीमान, प्रदेश युवा भाजपा उपाध्यक्ष भवानी पठानिया और जिला संगठनात्मक अध्यक्ष राजेश काका भी विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी ने राहत सामग्री को रवाना करते समय प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और आमजन से अपील की कि वे भी यथासंभव इस प्रयास में सहयोग करें।
यह राहत सामग्री सीधे मंडी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचाई जाएगी, जहां स्थानीय प्रशासन और पार्टी कार्यकर्ता ज़रूरतमंदों को यह वितरित करेंगे।