कुल्लू। डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि शनिवार को बंजार उपमंडल के दूर-दराज क्षेत्रों शांगड और तलाड़ा में 26 क्विंटल राशन का एयर ड्रॉप किया गया। उन्होंने बताया कि एयर फोर्स के एमआई-17 हेलीकॉप्टर में शांगड में 12 क्विंटल जबकि तलाड़ा में 14 क्विंटल राशन एयर ड्रॉप किया गया।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से अन्य स्थानों में राशन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हवाई उड़ानें प्रस्तावित थीं। लेकिन खराब मौसम के चलते केवल दो ही उड़ानें संभव हो पाईं। इसके बावजूद प्रभावित क्षेत्रों तक राहत सामग्री पहुंचाने का प्रयास लगातार जारी है।
डीसी ने कहा कि प्रशासन को जिन भी क्षेत्रों से राशन की कमी की सूचना प्राप्त हो रही है। ऐसे स्थानों के लिये प्राथमिकता के आधार पर सामग्री पहुंचाई जाएगी ताकि किसी भी परिवार को कठिनाई न झेलनी पड़े। उन्होंने बताया कि हवाई मार्ग से पहुंचाई जा रही राशन किट में आटा, चावल, दालें व तिरपाल उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता सड़क मार्ग से कटे हुए इलाकों तक शीघ्र राहत पहुंचाने की है। इसके लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टरों की मदद ली जा रही है।
उन्होंने कहा कि रविवार को भी मौसम साफ रहने पर सड़क मार्ग से कटे क्षेत्रों में राशन एयर ड्राप किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सड़क मार्ग और अन्य संसाधनों के माध्यम से भी आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।