शिमला। हिमाचल में मानसून ने दस्तक दे दी है। साथ ही बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। कुछ जगह भारी बारिश के चलते नुकसान की खबरें भी हैं। भारी बारिश के चलते शिलाई के क्यारी गांव में भूस्खलन हुआ है। देखते ही देखते भूस्खलन के चलते एक घर का आंगन गिर गया। इसके कारण साथ लगते घरों को खतरा पैदा हो गया है।
मंगलवार को लाहौल स्पीति में भी बारिश ने कहर बरपाया है। लोसर-कुंजुम मार्ग लोसर से लगभग 2 किमी दूर एक नाले में अचानक आई बाढ़ के कारण अवरुद्ध हो गया। यहां 2 से 4 वाहन साइट पर फंस गए थे।
वहीं, मनाली-लेह रोड और दारचा-शिंकुला रोड अवरुद्ध हो गया है। बाढ़ के कारण उक्त मार्ग बंद हैं। मनाली-लेह रोड ज़िंगज़िंग बार के पास अवरुद्ध है। दारचा-शिंकुला रोड शिंकुला टॉप के पास बंद है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज 25 जून, 2025 बुधवार के लिए ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिला में एक दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
ऐसे में बारिश के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें। नदियों और पहाड़ी ढलानों के पास जाने से परहेज करें। मौसम अलर्ट और स्थानीय प्रशासन की चेतावनी पर ध्यान दें। साथ ही किसी भी आपातकाल में 112 पर तुरंत संपर्क करें।