शिमला। हिमाचल प्रदेश में 25 जून के लिए सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार 25 जून, 2025 को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। कुल्लू, शिमला, सोलन जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है।
26 जून को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर और 27 जून को ऊना, बिलासपुर, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है।
हिमाचल में इस माह जून में अब तक सामान्य से 13 फीसदी कम बारिश हुई है। बिलासपुर में 4, हमीरपुर में 52, कांगड़ा में 3, मंडी में 9, शिमला में 10, सिरमौर में दो और ऊना में 26 फीसदी अधिक बारिश हुई है। चंबा में 44, किन्नौर में 55, लाहौल स्पीति में 47, सोलन में 22 प्रतिशत कम मेघ बरसे हैं।