लंज। कांगड़ा जिला की अपर लंज पंचायत के वार्ड नंबर 2 प्लोथर चकबन में जमीन धंसने से वर्षाशालिका क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं, प्राइमरी स्कूल के भवन को खतरा पैदा हो गया है। छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल को शिफ्ट कर दिया गया है।
गौरतलब है कि प्लोथर चकबन में पीडब्ल्यूडी की वर्षाशालिका जमीन के धंसने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा वर्षाशालिका के आसपास का 70 मीटर सड़क का एरिया 150 मीटर नीचे की ओर गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया है।
इसी के साथ एक सरकारी प्राइमरी स्कूल को भी खतरा मंडरा रहा है। स्कूल का निरीक्षण करने के लिए हार चक्कियां के नायब तहसीलदार संजय शर्मा की अगुवाई में वृत्त सर्कल पटवार मोनिका, पंचायत प्रधान अपर लंज रेखा देवी, वार्ड पंच चंद्रशेखर आदि ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। छात्रों की सुरक्षा के चलते प्राइमरी स्कूल को सिद्ध बेड़ा गांव में स्थानांतरित किया।