कुल्लू। डीसी तोरुल एस रवीश ने बताया कि 3 और 4 सितंबर को इन्नर अखाड़ा बाज़ार में दो अलग-अलग भूस्खलन की घटनाओं में कुल 9 लोग मलबे में दब गए थे। 3 सितंबर को दबने से 2 लापता लोगों के दोनों शव निकाल लिए हैं जिसमें एनडीआरफ के सदस्य नरेंद्र पुत्र सुखराम निवासी बयासर कुल्लू का शव भी शनिवार को निकाल दिया गया है।
4 सितंबर को भूस्खलन की चपेट में आए में दबे बकार अहमद मीर पुत्र अब्दुल रशीद मीर निवासी कुपवाड़ा कश्मीर, हुसैन लोन पुत्र सुल्तान लोन निवासी कश्मीर, ताहिर दीन अहमद शेख, पुत्र बशीर अहमद शेख निवासी कश्मीर के शव निकले गए हैं।
इन दोनों घटनाओं में 8 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं एक व्यक्ति की खोज का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि इन शवों को इनके परिजनों तक पहुंचाने की उचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआर एफ पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है।