भुंतर। पुलिस थाना भुंतर के तहत बजौरा फोरलेन पुल पर तलाशी के दौरान पंजाब निवासी दो व्यक्तियों के पास से चिट्टा बरामद किया गया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नकारी के अनुसार, शुक्रवार 19 सितंबर 2025 को ANTF कुल्लू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बजौरा बाई पास रोड के समीप बजौरा फोरलेन पुल पर दो संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से 29 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।
आरोपियों की पहचान प्रिन्स कुमार (26) पुत्र मनोहर लाल निवासी 7123/2I, गली नंबर 3 समराला चौक गुरु अर्जुन देव नगर डाकघर जालंधर तहसील व जिला लुधियाना (पंजाब) व प्रिन्स कुमार (21) पुत्र किरण कुमार निवासी मकान नंबर 2958 गली नंबर 3 समराला चौक गुरु अर्जुन देव नगर डाकघर जालंधर तहसील व जिला लुधियाना (पंजाब) के रूप में हुई है।
उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध पुलिस थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21,29 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फरोख्त का पता लगाया जा रहा है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।