Breaking News

  • कांगड़ा : एक किलो 705 ग्राम चरस की भारी खेप के साथ चार लोग गिरफ्तार
  • धर्मशाला : कोतवाली बाजार में होटल के कमरे से चिट्टे के साथ पकड़े दो युवक
  • कांगड़ा : पंजाब की कंपनी 200 पदों पर कर रही भर्ती, पुरुष-महिला दोनों को मौका
  • बैहल स्कूल की रितिका ने मंडी आपदा पर गाया गीत, सुनकर हर आंख हुई नम
  • हमीरपुर में नौकरी का मौका : 12वीं पास, बीए और एमबीए दें इंटरव्यू
  • नूरपुर निजी वाहन चालक बनाम कोटला टैक्सी यूनियन विवाद : RTO से मिले प्राइवेट गाड़ी मालिक
  • नूरपुर : दो नशा तस्कर दोषी करार, कोर्ट ने सुनाई कैद और जुर्माने की सजा
  • इंदौरा उप-रोजगार कार्यालय में हुए इंटरव्यू, 50 युवाओं को मिली नौकरी
  • भगवान विश्वकर्मा मंदिर रुलदुभट्टा शिमला में धूमधाम से मनाया प्रकटोत्सव
  • ईको क्लब के स्वयंसेवियों ने संवारा मझीण स्कूल का कैंपस, जागरूकता रैली भी निकाली

लग वैली में बादल फटा, सरबरी नाले में बाढ़ से भूतनाथ पुल क्षतिग्रस्त-डीसी ने किया दौरा

ewn24 news choice of himachal 19 Aug,2025 3:46 pm


    रोपडी-भुट्टी का पुल और सुम्मा का शमशान घाट बह गया


    कुल्लू। सोमवार रात करीब अढाई बजे लग वैली में बादल फटने से सरबरी नाले में अचानक भारी मात्रा में पानी आ गया जिससे भूतनाथ पुल की सड़क को भारी क्षति पहुंची है।

    डीसी कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने मंगलवार को भूतनाथ पुल और लग वैली का दौरा कर बादल फटने व भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लिया।
    उन्होंने मौके पर लोक निर्माण विभाग और पुलिस को लोगों की सुरक्षा को देखते हुई पुल पर आवाजाही बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से भी इस पुल का उपयोग नहीं करने की अपील की है।


    बद्दी की दो कंपनियां दे रहीं नौकरी, 27 अगस्त को नालागढ़ में होंगे इंटरव्यू




    उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि वे मौसम विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट का अनुपालन करें तथा अनावश्यक यात्राओं से बचें। उन्होंने कहा कि लगातार वर्षा के कारण नदी-नालों का जलस्तर बढ़ रहा है, इसलिए लोग इन स्थानों के नजदीक न जाएं।

    एहतियातन लोक निर्माण विभाग और पुलिस को पुल से सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद करने के  निर्देश जारी किये गए हैं। लोगों से भी इस पुल का उपयोग न करने की अपील की गई है। इसके अलावा हनुमानी बाग में इसी खड्ड पर बना पैदल पुल भी बह गया है।





    उपायुक्त ने जानकारी दी कि बीती रात लग वैली में बादल फटने और भारी वर्षा के कारण कई सड़कें, पुल और लोगों की निजी सम्पत्तियाँ प्रभावित हुई हैं।  उन्होंने बताया कि लग वैली में  रोपडी-भुट्टी का पुल और  सुम्मा का शमशान घाट बह गया है। इसके अतिरक्त  इस वैली कि  पंचायतों को जोड़ने वाली कुछ सड़कों को भी भारी नुकसान होने से बाधित हैं। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को सभी सड़कों को शीघ्र खोलने के निर्देश दिए गए हैं।


    अब तक जिला में 8 पक्के और 2 कच्चे मकान पूरी तरह ध्वस्त


    कांगड़ा : बीड़ में 154 ग्रास चरस के साथ पकड़ा गया व्यक्ति, मामला दर्ज





    इस मानसून सीजन के दौरान अब तक जिला में 8 पक्के और 2 कच्चे मकान पूरी तरह ध्वस्त हुए हैं, जबकि 14 पक्के और 17 कच्चे मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।

    लग वैली, कोली विहार, मनीकरण और खराल क्षेत्र में कुल 81 ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं। बंजार और सैंज में बिजली आपूर्ति बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

    उन्होंने बताया कि थलोट में भूस्खलन के कारण बिजली लाइन को फिर नुकसान होने के कारण आपूर्ति बाधित हुई है, जिसे जल्द दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला में पेयजल योजनाओं को भी भारी नुकसान पहुंचा है। कुल्लू क्षेत्र की 39, लारजी की 9 और आनी क्षेत्र की 19 पेयजल योजनाएं ध्वस्त हुई हैं।



    Job Alert : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर की भर्ती, हमीरपुर में होंगे इंटरव्यू



    एनएच-305 कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण अवरुद्ध


    एनएच-3 को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है, जबकि एनएच-305 कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण अवरुद्ध है और इसे खोलने का कार्य जारी है । उन्होंने बताया कि  रोपा के पास मार्ग अवरुद्ध होने से 100 के करीब गाड़ियां फंसी हुई हैं। इन्हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है तथा यात्रियों के खाने-पीने की व्यवस्था भी कर दी गई है।

    वर्तमान में बंजार उपमंडल में 34, निरमंड में 37, कुल्लू में 30 और आनी में 3  सम्पर्क सड़कें बंद हैं, जिन्हें खोलने का कार्य लगातार जारी है। उपायुक्त ने  लोगों से अनुरोध किया है कि वे सतर्क रहें, प्रशासन का सहयोग करें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।




    हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट पाएं अपने फोन पर, जुड़े WhatsApp ग्रुप के साथ 



    कांगड़ा : रशियन महिला व पुरुष चरस के साथ गिरफ्तार, वाहन भी जब्त  



    नूरपुर जन्माष्टमी पर्व की खास रौनक, श्री बृजराज स्वामी महाराज के दर्शन को उमड़ी भीड़



    डिपुओं में 18 अगस्त तक मिलेगा जुलाई माह का राशन कोटा-इसके बाद भूल जाएं



    हिमाचल : सड़क दुर्घटना में घायल लोगों का डेढ़ लाख रुपए तक कैशलैस होगा इलाज



Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather