नगरोटा बगवां। जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम ने नशा तस्करी के एक मामले में दो नशा तस्करों के तीसरे सहयोगी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ये तस्कर एक आरोपी का साला है।
जानकारी के अनुसार, 03 अक्टूबर 2025 को जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम ने हरीश कुमार उर्फ बिट्टू (45) पुत्र स्व गुरदास राम निवासी गाँव छतरोली डाकघर जसूर तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा और रॉकी (34) पुत्र कुलदीप कुमार निवासी गाँव चकधरावखान डाकघर चनग्रां वार्ड नंबर 4 तहसील व जिला कठुआ को एक किलो 6 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया था तथा इनके विरुद्द पुलिस थाना नगरोटा बंगवा में अभियोग पंजीकृत हुआ था ।
मामले की गहन जांच, तकनीकी विश्लेषण एवं पुख्ता साक्ष्यों के आधार पर यह तथ्य सामने आया कि पूर्व में पकड़े गए उक्त आरोपी रॉकी को उसका साला गौरव निवासी जवाली पैसे देकर उसके दोस्त हरीश कुमार उर्फ बिट्टू के साथ चरस खरीद कर लाने के लिए इस्तेमाल करता था।
नगरोटा बगवां पुलिस टीम ने तत्पश्चात त्वरित आगामी कार्यवाही करते हुए आज 05 अक्टूबर 2025 को गौरव (29) पुत्र विजय कुमार निवासी गाँव व डाकघर चलवाड़ा तहसील जवाली जिला कांगड़ा को गिरफ्तार कर लिया है।
तफ्तीश के दौरान यह पाया गया कि गौरव पुत्र विजय कुमार उपरोक्त एक कुख्यात नशा तस्कर है जिस पर मादक द्रव्य अधिनियम के तीन अन्य अभियोग भी दर्ज हैं।
ps://
Https://