ऋषि महाजन/नूरपुर। नूरपुर उपमंडल के जसूर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें ग्राम पंचायत कमनाला निवासी एक युवक की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात अनूप नामक युवक अपनी कार में घर लौट रहा था कि सिनेमा हॉल के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे के समय किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी। हालांकि, कार गिरने की आवाज सुनकर कुछ युवकों ने आसपास तलाश की, लेकिन खाई अधिक गहरी होने के कारण गाड़ी का पता नहीं चल सका।
जब देर रात तक अनूप घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस थाना नूरपुर में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसी बीच किसी व्यक्ति ने परिजनों को सूचित किया कि सिनेमा हॉल के पास एक कार खाई में गिरी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे, जहां गाड़ी के अंदर अनूप मृत अवस्था में मिला।
थाना प्रभारी नूरपुर एसके धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को नूरपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक अनूप जसूर में मिट्टी के बर्तनों की दुकान चलाता था।
ps://
Https://