कांगड़ा। जिला कांगड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक किलो 705 ग्राम चरस की भारी खेप के साथ पिकअप सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, 18 व 19 सितंबर 2025 की रात जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर रैत के समीप तरगाई मोड़ के पास पिकअप (HP76-6772) में विपन कुमार (34) पुत्र खलु राम निवासी गांव धरमेहड डाकघर झटिंगरी तहसील पधर जिला मंडी, राम लौक (33) पुत्र लेख राम निवासी गांव धरमेहड डाकघर झटिंगरी तहसील पधर जिला मंडी, कुशल धीमान (31) पुत्र मैहर सिंह निवासी गांव क्यारी डाकघर व तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा तथा शम्मी धीमान (42) पुत्र मिल्खी राम निवासी गांव धन डाकघर मटलाहड तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा के कब्जे से 01 किलो 705 ग्राम चरस की भारी खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
इन चारों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया तथा इनके विरुद्ध पुलिस थाना शाहपुर में अभियोग मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है।
उक्त आरोपीगण लंबे समय से नशे के अवैध धंधे में सक्रिय थे और निरंतर पुलिस की निगरानी में थे। 18 व 19 सितंबर की रात को जब ये आरोपी गाड़ी पिकअप (HP76-6772) में भारी मात्रा में चरस की खेप लेकर आ रहे थे, उस समय जिला कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम ने रैत के समीप तरगाई मोड़ के पास त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए इन्हें रंगे हाथों काबू किया तथा इनके कब्जे से 01 किलो 705 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की ।
मौके पर गाड़ी व साथ ही मौके पर मौजूद उनके एक मोटरसाइकिल (HP90-9063 TVS RAIDER) को भी कब्जे में लिया गया है। आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई नियमानुसार प्रगति पर है।
जिला कांगड़ा पुलिस का नशे के विरुद्ध यह अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। नशे और अन्य अवैध कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आमजन से अपील है कि नशे के सौदागरों की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकी नशे के अवैध धन्धे में संलिप्त व्यक्तियों को तुरन्त काबू करके नियमानुसार कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा सके –सूचना देने वालों की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी ।