मंडी। सोशल मीडिया पर भारी बवाल और काफी फजीहत के बाद मंडी से भाजपा सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनौत ने रविवार को सराज विधानसभा क्षेत्रों के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया।
इस दौरान पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहे। कंगना ने थुनाग बाजार को हुए नुकसान का जायजा लिया और यहां प्रभावितों से मुलाकात करके उनका दुख दर्द साझा किया।
मीडिया से बातचीत के दौरान कंगना ने कहा कि सराज क्षेत्र का आपदा के कारण भारी नुकसान हुआ है। यहां लोगों के पास कुछ भी शेष नहीं बचा है। अपने उजड़े हुए घरों को लोग बड़ी मायूसी से देख रहे हैं। यह ऐसा झकझोर कर रख देने वाला दृश्य है जो मन को विचलित कर रहा है। आज इन आपदा प्रभावितों को हम सभी की मदद की जरूरत है।
कंगना ने कहा कि वह केंद्र सरकार से आपदा प्रभावितों के लिए स्पेशल रिलिफ पैकेज की मांग रखेंगी और प्रभावितों के पुर्नवास और पुर्नस्थापना की गुहार भी लगाएंगी। कंगना ने प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचारी सरकार काम कर रही है।
पूर्व में भी केंद्र सरकार ने आपदा के समय जो हजारों करोड़ रुपए भेजे उसे प्रदेश सरकार ही डकार गई। अब भी केंद्र से जो रिलीफ आएगी वो भी प्रभावितों तक पहुंच नहीं पाएगी। कंगना ने कहा कि प्रभावितों तक हर मदद पहुंचे, इसके लिए कोई रास्ता निकालना होगा।
बता दें कि मंडी जिले में हुई इस भीषण त्रासदी के बाद लोग यही सवाल पूछ रहे थे कि मंडी की सांसद कहां पर है। वह अभी तक लोगों के बीच जाकर उनका दुख दर्द क्यों नहीं बांट रही है। ऐसे में कंगना की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सारा स्पष्टीकरण दिया जा रहा था। इन सब बातों को लेकर विवाद खड़ा होने लग गया था। इसी बीच कंगना ने अब ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर प्रभावितों से मुलाकात की और उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से हरंसभव मदद का भरोसा दिलाया है।
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि केंद्र सरकार ने सेना भेजकर तत्काल राहत अभियान चलाया। स्थानीय स्तर पर हमने प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई। भले ही प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर हैं, लेकिन उन्हें यहां जो हो रहा है उसकी जानकारी है और केंद्र सरकार हरकत में आई है। एक सांसद के तौर पर मेरा काम फंड लाना और सरकार को जमीनी हकीकत बताना है।
कंगना रनौत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मंडी आने के बाद यहां की स्थिति देख काफी दुख हुआ कि लोगों के सामने ऐसी त्रासदी हुई। काफी नुकसान हुआ है। कंगना ने कहा कि मेरे दो भाई हैं जो साथ-साथ चले रहते हैं। मैं पहुंच तो जाती हूं, मेरा काम है केंद्र से राहत कोष लेकर आना, मेरे पास अपना न तो कोई फंड है नहीं, न कोई अधिकारी हैं और न ही कोई कैबिनेट है। सांसद के काम सीमित होता है, हम भी पहाड़ी हैं, हिमाचली हैं।