भवारना। जिला कांगड़ा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बोलेरो पिकअप में अवैध देसी शराब ले जा रहे दो लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पुलिस थाना पंचरुखी की टीम जब सोमवार देर रात गश्त पर थी तो वाहन चेकिंग के दौरान Bolero Pick-UP (नंबर HP37E-8105) को रोका गया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम कृष्ण कुमार पुत्र कमाल चन्द निवासी गाँव थलेहड़, डाकघर गग्गल खोली तहसील धीरा, जिला कांगड़ा बताया तथा साथ बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अजय कुमार पुत्र प्रकाश चन्द निवासी गाँव व डाकघर वरडाम तहसील जयसिंहपुर जिला काँगड़ा बताया।
तलाशी लेने पर वाहन से 58 पेटी देसी शराब बरामद हुई। मौके पर ही आरोपियों को काबू कर पुलिस थाना भवारना में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा वाहन और बरामद शराब को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है।
आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही नियमानुसार प्रगति पर है। नशे और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आमजन से अपील है कि नशे के सौदागरों की सूचना तुरंत पुलिस को दें-आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। यह लड़ाई तभी जीती जा सकती है, जब पुलिस और समाज मिलकर इन अपराधियों के खिलाफ एकजुट हों।