ज्वालामुखी। उपमंडल ज्वालामुखी के तहत रैंखा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जक्ख बाबा महादंगल का आयोजन 28 अगस्त गुरुवार को किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए जक्ख बाबा दंगल कमेटी के अध्यक्ष सेना के पूर्व कैप्टन सुरेश कुमार ने सभी पहलवानों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील की है।