ऋषि महाजन/नूरपुर। 14वीं वाहिनी, एनडीआरएफ के परिसर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। यह दिवस महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मान देने और उनके अधिकारों को मजबूत करने के लिए समर्पित है। इस दिन महिलाओं के सामाजिक, आर्थिक, राजनीातिक और सांस्कृतिक योगदान को सराहा जाता है।
इस दिवस के अवसर पर 14 वीं वाहिनी, एनडीआरएफ के सभी रेस्कयूर्स की फैमलियों ने भाग लिया। इस समारोह की मुख्य अतिथि रिचा टाक, अध्यक्षा रेस्कययूर्स वाइफ्स वेलफेयर ऐसोसिएशन रही। जिन्होंने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपनी जिंदगी में आत्मनिर्भर बनें और अपने अन्दर के गुणों को अपनी जिन्दगी को सफल बनाने के लिए प्रयोग करें।
इस अवसर पर अमनदीप अस्पताल, पठानकोट से आमंत्रित विशेष अतिथि महिला रोग विशेषज्ञ डॉ परमजीत कौर द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने उपस्थित रेस्कयूर्स फैमलियों को जागरूक करते हुए बताया कि महिलाओं का स्वास्थ्य पूरे परिवार और समाज के स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है।
हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हर महिला को समय पर इलाज और स्वास्थ्य सुविधाएं मिले। इसके अलावा महिला रोगों से संबंधित परामर्श दिया गया। इसके साथ ही महिलाओं को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने, उचित पोषण और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व पर भी जागरूक किया गया।