ऋषि महाजन/नूरपुर। पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता स्वर्गीय सत महाजन का नूरपुर के युवाओं के लिए देखा एक सपना, जोकि अब तक अधूरा है, जिसे पूरा करने के लिए उनके बेटे पूर्व विधायक अजय महाजन प्रयासरत हैं। अब उनके प्रयास रंग लाने लगे हैं। सुक्खू सरकार के सहयोग से जल्द इस सपने को अमलीजामा पहनाया जाएगा और नूरपुर क्षेत्र के खेल प्रेमियों को जल्द बड़ी सौगात मिलेगी।
बता दें कि काफी साल पहले पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता स्वर्गीय सत महाजन ने नूरपुर के युवाओं को इंडोर स्टेडियम सहित अन्य प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाने का बीड़ा उठाया।
उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के सहयोग से स्टेडियम को नूरपुर के लिए ट्रांसफर करवाया। इसके बाद यहां पर इसका शिलान्यास हुआ, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते काम रुक गया। बीच-बीच में काम चलता भी रहा, लेकिन उस गति से नहीं चल पाया। इंडोर स्टेडियम में स्टाफ सहित अन्य सुविधाओं की कमी खलने लगी।
21 नवंबर, 2025 को युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर सिंह गोमा विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के लिए नूरपुर पहुंचे। इस दौरान पूर्व विधायक अजय महाजन ने उनके समक्ष इस मुद्दे को उठाया। मंत्री ने मामले में जल्द उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। खेल मंत्री के निर्देश के बाद युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के निदेशक शिवम प्रताप सिंह मंगलवार 25 नवंबर को निरीक्षण के लिए पहुंचे।
युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंदर सिंह गोमा के निर्देश के बाद युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के निदेशक शिवम प्रताप सिंह ने मंगलवार को बहुचर्चित नूरपुर चौगान स्थित इंडोर स्टेडियम और स्टेडियम में बन रहे ट्रैक का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक अजय महाजन, जिला खेल अधिकारी रवि शंकर व हिमाचल प्रदेश वन निगम मंडल निदेशक योगेश महाजन उर्फ सुंदरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
निदेशक ने स्टेडियम का निरीक्षण करने के उपरांत मौके पर मौजूद पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि स्टेडियम शहर में अच्छी लोकेशन पर बना हुआ है। इस स्टेडियम में जो भी कमियां हैं, वो स्थानीय प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ज्ञात हुई हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही शिमला पहुंच उक्त स्टेडियम की कमियों को दूर करने के लिए योजना बनाएंगे और कुछ विषय इस संदर्भ में केंद्र सरकार के समक्ष रख कर एक माह तक उक्त स्टेडियम को बढ़िया तरीके से तैयार करवाएंगे, जिससे खास कर युवाओं के लिए खेल का एक बढ़िया प्लेटफार्म बन सके।
पूर्व विधायक अजय महाजन ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और खेल मंत्री यादविंदर सिंह गोमा का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम से उनकी इमोशनल अटैचमेंट है। नूरपुर शहर के लिए यह स्टेडियम बहुत महत्वपूर्ण है, जोकि कई साल से अधूरा पड़ा है। अब उन्हें उम्मीद है कि स्टेडियम जल्द शुरू होगा और नूरपुर के खेल प्रेमियों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनके लिए भी स्टेडियम निर्माण महत्वपूर्ण है, क्योंकि स्टेडियम उनके पिता स्वर्गीय सत महाजन का सपना था। उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के सहयोग से इसे यहां ट्रांसफर करवाया था और इसका शिलान्यास किया था।