शिमला। हिमाचल में इन दिनों युवा नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं वहीं पुलिस ने भी तस्करों पर काफी हद तक शिकंजा कसा हुआ है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश में पहली बार चिट्टे की ओवरडोज से युवक की मौत के मामले में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
युवक की पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में चिट्टे के नशे के सबूत मिले हैं। पुलिस इस मामले में नशा सप्लाई करने वालों का पता लगाकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। पुलिस युवक के अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है।
बता दें कि मंडी जिला के सरकाघाट के बलद्वाड़ा के साहिल (24) का शव शुक्रवार सुबह संजौली के समिट्री में एक निर्माणाधीन भवन में मिला था। उसके हाथ में सिरिंज भी लगी थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला पहुंचाया गया। प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के लिए गए सैंपल से मॉर्फिन और प्री गैबलिन के तत्व मिले हैं। इन तत्वों का इस्तेमाल चिट्टे में होता है। मामले में नशा तस्करों के खिलाफ धारा 105 के तहत कार्रवाई की गई है।
एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि युवक की मौत के मामले में प्रारंभिक जांच में चिट्टे से मौत की बात सामने आई है। पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।