शिमला। हिमाचल प्रदेश में 11 अप्रैल यानी आज मौसम ने करवट बदली है। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई है और हवा चली है। इससे दो तीन से पड़ रही गर्मी से कुछ राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। एक दो स्थानों पर गर्जन के साथ बिजली चमकने, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई थी। हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान जताया गया था।
कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, चंबा और लाहौल स्पीति में की स्थानों और किन्नौर, शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई थी।12 अप्रैल को येलो अलर्ट जारी है। एक दो स्थानों पर गर्जन के साथ बिजली गिरने का अनुमान है। लाहौल स्पीति, चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नौर, सोलन, सिरमौर और कांगड़ा जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।
इसके बाद 13 से 17 अप्रैल तक मौसम साफ रहने का अनुमान है।पिछले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की है। सुंदरनगर, शिमला और बंजार में ओलावृष्टि हुई है।पिछले कल यानी वीरवार को ऊना का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है।