धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दस विषयों के टेट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 10 विषयों में 31506 अभ्यर्थियों ने टेट दिया था। इसमें 10880 अभ्यर्थी पास हुआ हैं। साथ 20626 फेल घोषित किए हैं। रिजल्ट हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने की है।
बता दें कि टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल, हिंदी, स्पेशल एजुकेटर, पंजाबी, उर्दू, जेबीटी और संस्कृत टेट 1 जून 2025, 8 जून, 11 जून, 14 जून, और 12 जुलाई को सुबह और शाम के सत्रों में किया गया था। टीजीटी आर्ट्स टेट का परिणाम 46.19, मेडिकल का 17, नॉन मेडिकल का 30.20, हिंदी, 29.42, स्पेशल एजुकेटर प्राइमरी क्लास का 43.75, क्लास 6वीं से 12वीं तक का 64.56, पंजाबी का 15.38, उर्दू का 40, जेबीटी का 30.17 और संस्कृत का 17.69 फीसदी रहा है।
उक्त उतीर्ण परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए प्रमाण पत्र डिजी लॉकर पर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। परीक्षा परिणाम संबंधित अन्य जानकारी के लिए परीक्षार्थी दूरभाष नंबर 01892-242192 पर भी संपर्क किया जा सकता है।