चंबा। श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान हुई भारी बारिश के चलते विभिन्न स्थानों पर फंसे श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन चंबा द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में शुक्रवार को कलसुंई से पठानकोट के लिए एक साथ तीन बसों को रवाना किया गया जिनमें लगभग 150 श्रद्धालु शामिल हैं। प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए ऐसे प्रयास निरंतर जारी हैं।