ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के नूरपुर उपमंडल की पंचायत हटली जम्वाला में मुरदाली माता मंदिर के पास पानी में डूबने से दिल्ली निवासी युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजेश उर्फ रिंकू निवासी एल-2 फेस-2 विजय विहार, रोहिणी सेक्टर-7, जिला नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के रूप में हुई है। वह नूरपुर के एक ढाबे में पिछले 2-3 वर्ष से काम कर रहा था।
राजेश अपने मामा केवल कृष्ण के घर गया हुआ था। वह ग्राम पंचायत जम्वाला हटली के उपप्रधान महेन्द्र सिंह के घर दो दिन से ठहरा हुआ था। बुधवार सुबह करीब 6 बजे वह मुरदाली माता मंदिर के पास नहाने गया। नहाते समय गहरे पानी में डूब गया। कुछ श्रद्धालुओं ने सुबह शव को पानी में तैरते देखा। उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना नूरपुर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी की अगुवाई में एसआई और डीएफयू नूरपुर की टीम ने जांच की। शव मंदिर के पास डिवर से करीब 12 फीट की दूरी पर मिला। पुलिस ने स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए गए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई पूरी की। घटनास्थल से पानी की बोतल में सैंपल लिया गया। परिजनों ने मौत पर किसी प्रकार का कोई शक नहीं जताया है।