ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के नूरपुर शहर का माहौल भक्ति और आस्था के रंगों में रंगा नजर आया जब भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा मुख्य बाजार से निकाली गई।
रथ यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। यात्रा के दौरान गगनभेदी नारों “हरि बोल, जय श्री कृष्णा” से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा।
रथ को सजावट और फूलों से विशेष रूप से अलंकृत किया गया था। महिलाएं, पुरुष और बच्चे भक्ति रस में डूबकर झूमते और नाचते नजर आए। श्रद्धालु रास्ते भर भजन-कीर्तन में लीन रहे और कई स्थानों पर भक्तों ने रथ यात्रा का स्वागत किया।
इस अवसर पर कथा वाचक नदिया बिहारी दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने भक्तों को श्रीकृष्ण और भगवान जगन्नाथ के दिव्य स्वरूप का महत्व समझाया तथा समाज में प्रेम और सद्भाव का संदेश दिया।
यात्रा का आयोजन पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था और नूरपुर शहर एक दिन के लिए भक्ति के पावन रंग में पूरी तरह रंग गया।