राकेश चंदेल/बिलासपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बैहल के 11वीं कक्षा के मेधावी छात्र अतुल शर्मा ने शैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
छात्र ने डाइट शिमला द्वारा आयोजित समर बूट कैंप में भाग लेकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दर्ज करवाया। यह विशेष कैंप आवंती फेलॉशिप के सहयोग से आयोजित किया गया था, जिसमें JEE/NEET की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की गई।
गौरतलब है कि अतुल का चयन इस कोचिंग कैंप के लिए एक ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से हुआ था। यह ऑफलाइन कोचिंग सत्र 29 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक चला, जिसमें अतुल ने न केवल भाग लिया बल्कि अपनी प्रतिभा और मेहनत से आयोजकों व शिक्षकों को भी प्रभावित किया।
कैंप से लौटने के बाद विद्यालय में छात्र का जोरदार स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और विद्यालय के समस्त अध्यापकगण ने अतुल को सम्मानित करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसे प्रयास न केवल छात्रों को उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करते हैं, बल्कि पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित भी करते हैं।