ऋषि महाजन/नूरपुर। घिर्थ बाहती चांहग महासभा ब्लॉक नूरपुर का चुनाव रविवार को बौड़ नूरपुर में जिलाध्यक्ष कांगड़ा एमएल कौंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर लगभग 300 लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक समिति चेयरमैन वलदेव पप्पी, जिला महासचिव गुरचरण सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष ज्वाली मनोहर लाल आचार्य, प्रेम सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वहीं ब्लॉक नूरपुर से पूर्व प्रधान विपन चौधरी, चमन थनोच और एडवोकेट सोम चौधरी सहित अन्य प्रमुख व्यक्ति भी मौजूद रहे।
बैठक में 5-6 लोगों ने संबोधन किया और चर्चा के उपरांत सौहार्दपूर्ण माहौल में पदाधिकारियों का चयन किया गया। इस दौरान निम्न पदाधिकारी निर्वाचित हुए जिनमें अध्यक्ष ई. पवन कौंडल, संरक्षक वलदेव पप्पी चौधरी, उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी अशोक कौंडल, महासचिव रविन्द्र चौधरी, सचिव किशोरी लाल शामलि रहे।
अंत में जिलाध्यक्ष एमएल कौंडल ने सभी उपस्थित गणमान्यों का आभार जताया और नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने इसे सफल आयोजन करार देते हुए बिरादरी के सभी लोगों की एकजुटता की सराहना की।