धर्मशाला। कांगड़ा जिला के धर्मशाला में इंदिरा प्रियदर्शनी हाइड्रल प्रोजेक्ट सोकणी द कोट खनियारा में मनूनी खड्ड में आठ मजदूर बहे हैं। इसमें से चार के शव बरामद कर लिए गए हैं। दो के शव बुधवार को खनियारा के नेचर पूल से बरामद किए गए।
वीरवार को चंदन पुत्र प्रदीप निवासी सोहनपुर उत्तर प्रदेश और प्रदीप वर्मा पुत्र रामकांत वर्मा निवासी सोहनपुर उत्तर प्रदेश की देह मिली हैं। वहीं, वीरवार को एक शव मौली तो एक प्रोजेक्ट के पास से बरामद किया गया।
अब तक चेन सिंह (20) पुत्र मुल्ख राज निवासी कुमांडी तहसील भल्ला जिला डोडा जम्मू कश्मीर, अदित्य ठाकुर पुत्र शिव कुमार निवासी राख जिला चंबा, प्रदीप वर्मा (35) पुत्र राम कांत वर्मा निवासी सोहनपुर देवरिया यूपी और चंदन पुत्र प्रदीप निवासी सोहनपुर यूपी के शव बरामद हुए हैं।
अभी 4 मजदूर लापता हैं। इसके अतिरिक्त, एक व्यक्ति को अपनी जान बचाने के प्रयास में जंगल की ओर भागते हुए देखा गया। लवली पुत्र सुरम राम निवासी पूना सुनारा तहसील धरवाला चंबा को जंगल से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है।
लापता मजदूरों की तलाश को सर्च ऑपरेशन जारी है। घटनास्थल पर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की दो टुकड़ियां तथा होमगार्ड की एक टीम तैनात है और निरंतर सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।
डीसी कांगड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपमंडलाधिकारी धर्मशाला एवं तहसीलदार आदि खुद ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। संपूर्ण सर्च ऑपरेशन का संचालन जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र (EOC), कांगड़ा से किया जा रहा है, जिसकी कमान एडीएम कांगड़ा के पास है। एक अतिरिक्त बैकअप टुकड़ी, जिसमें पुलिस एवं SDRF के कर्मी शामिल हैं, को भी स्टैंडबाय पर रखा गया है।
इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की एक टुकड़ी को भी राहत एवं बचाव कार्य में सहायता हेतु बुलाया गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत पावर प्रोजेक्ट में कार्यरत बाकी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।
बता दें कि बुधवार दोपहर बाद तीन बजे खड्ड में अचानक बाढ़ आ गई। मजदूरों को सुरक्षित स्थान पर भागने का मौका भी नहीं मिला। ऊपरी क्षेत्र में बादल फटने के चलते बाढ़ आई। वहीं, एक हाइड्रा मशीन, एक जेसीबी और एक मिक्सर बनाने की मशीन भी बह गई है।