शिमला। राजधानी शिमला में देर शाम भाजपा विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि बुधवार को भाजपा राज्यपाल को सुक्खू सरकार के काले कारनामों का चिट्ठा सौंपेगी।
भाजपा विधायक दल की बैठक आज देर शाम विली पार्क में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, संगठना महामंत्री सिद्धार्थन, विधायक रणधीर शर्मा, अनिल शर्मा, डीएस ठाकुर, रीना कश्यप, इंदर गांधी, सुखराम चौधरी, विनोद कुमार, सतपाल सत्ती, जीत राम कटवाल, सुरिंदर शौरी, इंदर दत्त लखनपाल, आशीष शर्मा, त्रिलोक जमवाल, डॉ जनक राज, दीप राज, हंस राज प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा उपस्थित रहे।
बैठक में हिमाचल प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। चर्चा के बाद तय हुआ कि जब बुधवार को सरकार बिलासपुर में दो साल का जश्न मना रही होगी, तब भाजपा तमाम नेताओं के साथ मिलकर शिमला में राज्यपाल को सरकार की विफलताओं और इसके काले कारनामों से जुड़ा ज्ञापन सौंपेगी।
इस दौरान भाजपा के सभी विधायक एवं प्रत्याशी एवं भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी सुबह 11 बजे राजभवन पहुंचेंगे। इसके अतिरिक्त बैठक में विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस सरकार को घेरने की रणनीति तय की गई।
18 दिसंबर को भाजपा विधानसभा घेराव भी करेगी। भाजपा विधायक दल ने इस सरकार को हिमाचल प्रदेश की सबसे निकम्मी सरकार करार दिया।