रेखा चंदेल/झंडूता। शिवा गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल झंडूता के डीपी पंकज कुमार का हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कबड्डी रेफरी परीक्षा में चयन हुआ है। इस गौरवशाली उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधक महोदय, प्रधानाचार्या महोदया तथा समस्त स्कूल परिवार ने उनका भव्य स्वागत कर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
पंकज कुमार लंबे समय से विद्यालय में एक कर्मठ, अनुशासित और प्रेरणादायक शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। उनका बच्चों के प्रति समर्पण और हर विधा में उन्हें आगे ले जाने का प्रयास सराहनीय रहा है। चाहे वह खेल प्रतियोगिताएं हों या शैक्षणिक गतिविधियां पंकज विद्यार्थियों को हमेशा उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करते हैं।
विद्यालय की विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उनके मार्गदर्शन में छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अब उनके रेफरी के रूप में चयन से विद्यालय को उनसे और भी अधिक उम्मीदें हैं कि वे कबड्डी खेल में भी अपने अनुभव और नेतृत्व से विद्यालय का नाम और ऊंचा करेंगे।
पंकज कुमार के विद्यालय परिसर में आगमन पर विद्यालय परिवार ने स्वागत किया। स्कूल प्रबंधक महोदय ने इस उपलब्धि को विद्यालय के लिए गर्व का क्षण बताया।