ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर के तहत डमटाल क्षेत्र में कार से चिट्टा बरामद किया है। मामले में एक कुख्यात नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि पुलिस थाना डमटाल की टीम माजरा ढागु में नाकाबंदी पर थी। इस दौरान एक ऑल्टो कार (HR51-AP-6081) को जांच के लिए रोका गया।
कार से 11.40 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की गई। मामले में आरोपी राजिंद्र कुमार उर्फ जबरी पुत्र वचन दास निवासी माजरा, डाकघर छन्नी, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी के खिलाफ थाना डमटाल में मामला दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी एक कुख्यात नशा तस्कर है और उस पर पहले से भी मामला दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आगामी कार्रवाई नियमानुसार जारी है।
आरोपी से पूछताछ में और खुलासे होने की संभावना है। जिला पुलिस नूरपुर ने कहा कि भविष्य में भी नशे के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा और नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।