हरिपुर। देहरा विधानसभा क्षेत्र की तहसील हरिपुर की संगत को डेरा ब्यास जाने के लिए अब हरिपुर से सीधी बस सेवा उपलब्ध होगी। हरिपुर से डेरा ब्यास एचआरटीसी बस सेवा शुरू हो गई है। देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर ने हरिपुर बस अड्डे से हरिपुर से डेरा ब्यास बस सेवा का शुभारंभ किया। विधायक कमलेश ठाकुर ने बस सेवा शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को बधाई दी है। कहा कि इस बस रूट के शुरू होने से लोगों की चीर लंबित मांग पूरी हुई है।
बस शुभारंभ अवसर पर काफी संख्या में लोग हरिपुर बस अड्डे पहुंचे थे। इसमें महिलाओं की संख्या अधिक थी। बता दें कि हरिपुर बस अड्डे से बस सुबह 7 बजे डेरा ब्यास के लिए निकलेगी। वापसी का टाइम अभी निर्धारित होना है। बस वाया देहरा, भरवाईं, मुबारकपुर और होशियारपुर चलेगी।
वहीं, लोगों ने भविष्य में बस को अमृतसर तक चलाने की भी गुहार लगाई है।