मंडी। आईटीआई पास युवक और युवतियां अप्रेंटिसशिप की नौकरी के लिए तैयार रहें। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ग्रेड ए मंडी (ITI Mandi) में 4 जनवरी, 2025 गुड़गांव, फरीदाबाद और नोएडा की 3 कंपनियां कैंपस इंटरव्यू के लिए आ रही हैं।
सांसेरा इंजीनियरिंग कंपनी, इकोकेट कंपनी और सागे मेटल कंपनी, जो कि मानेसर गुड़गांव प्लांट, फरीदाबाद और नोएडा के लिए अप्रेंटिसशिप के लिए कैंपस साक्षात्कार का आयोजन करेंगी।
संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर रविंद्र सिंह बन्याल ने बताया कि 4 जनवरी , 2025 को इंटरव्यू होगा और साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवार को किसी भी ट्रेड में आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) पास होना अनिवार्य है।
संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर राजेन्द्र कटोच ने बताया कि यह साक्षात्कार युवकों व युवतियों दोनों के लिए होंगे।
इसके लिए अभ्यर्थियों को किसी भी व्यवसायों में ITI (एनसीवीटी/ एससीवीटी) में वर्ष 2021, 2022, 2023 और 2024 में पास आउट होना अनिवार्य है।
चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा क्रमशः 13700, 11900 और 13000 प्रतिमाह दिया जाएगा।
इसके अलावा जैसे अन्य सुविधाओं में कैंटीन में 20 डाइट के हिसाब से खाना दिया जाएगा। यह अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग एक वर्ष अवधि के लिए होगी और कंपनी कैंडिडेट के एक वर्ष अवधि में किए गए कार्य को देखते हुए उन्हें नियमित भी कर सकती है।
साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपने सभी ओरिजिनल दस्तावेजों के साथ 10वीं, आईटीआई मार्कशीट (ITI Marksheet) की दो सेट प्रतिलिपियां, आधार कार्ड, आईडी प्रूफ, आधार सीडेड अकाउंट की 2 -2 कॉपी एवं 3 नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ साथ लाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए 9607965775 नंबर पर संपर्क करें।