शिमला। हिमाचल के शिमला जिला में बर्फबारी से सड़कों पर फिसलन हो गई है। ऐसे में सड़कों पर सफर किसी जोखिम से कम नहीं है।
नारकंडा में एचआरटीसी की बस बर्फ पर स्किड हो गई। बस सड़क किनारे खड़ी पिकअप से जा टकराई।
नारकंडा में भी 2 इंच से ज्यादा बर्फबारी हुई है। इसके चलते यातायात को सैंज से लुहरी/सुन्नी के रास्ते शिमला की ओर मोड़ दिया गया है।
नेशनल हाईवे 05 शिमला से रामपुर पर छराबड़ा, कुफरी और फागू में फिसलन है। साथ ही नारकंडा के पास बंद है। नेशनल हाईवे 705 ठियोग-हाटकोटी सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है।
नेशनल हाईवे 205 शिमला से बिलासपुर सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। स्टेट हाईवे 8 देहा-चौपाल खिड़की के पास बंद है।
स्टेट हाईवे 13 शिमला-सुन्नी-तत्तापानी सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है। शिमला शहर की सभी सड़कें हर प्रकार के वाहनों के लिए खुली हैं।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि सड़क में फिसलन के कारण सुबह जल्दी और देर रात के समय यात्रा से बचें। किसी भी प्रकारी की प्राकृतिक आपदा/घटना की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र शिमला के दूरभाष नंबर 0177-2800880, 881, 882, 882 और टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क करें।