राकेश चंदेल/बिलासपुर। कीरतपुर साहिब के साथ लगते भारतगढ़ क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिला है। महिला का शव बिना कपड़ों के सड़क किनारे पड़ा था। मामले की सूचना सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना कीरतपुर साहिब के प्रभारी जतिन कपूर के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल आनंदपुर साहिब भेज दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका की उम्र लगभग 30 से 31 वर्ष के बीच है और डेड बॉडी को शिनाख्त हेतु 72 घंटे के लिए मोर्चरी में रखा गया है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को महिला की पहचान या परिजनों के बारे में जानकारी हो तो तुरंत पुलिस थाना कीरतपुर साहिब से 9855666631 पर संपर्क करें।