धर्मशाला। हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी के चलते जिला चंबा के पांगी और जिला लाहौल स्पीति में 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं परीक्षाओं के स्थगित कर दिया गया है।
भारी बारिश और बर्फबारी के चले उक्त क्षेत्रों में सड़कों और रास्तों को भारी क्षति पहुंची है। इसके चलते हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने यह फैसला लिया है। स्थगित की परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा बोर्ड द्वारा अलग से की जाएगी।
हिमाचल के शेष भागों में परीक्षाओं का आयोजन बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार होगा। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने दी है।
4 मार्च, 2025 को होने वाली 10वीं एसओएस और नियमति अभ्यर्थियों की हिंदी व 12वीं एसओएस और नियमित छात्रों की इकोनॉमिक्स परीक्षा को स्थगित किया गया है।
5 मार्च को होने वाली 8वीं एसओएस की हिमाचल की लोक संस्कृति और योगा, 9वीं नियमित छात्रों की गणित, 10वीं एसओएस और नियमित छात्रो की म्यूजिक (वोकल), 11वीं नियमित की अंग्रेजी और 12वीं एसओएस और नियमित छात्रों की फिजिक्स की परीक्षा स्थगित की है।
6 मार्च को आयोजित की जाने वाली 8वीं एसओएस की संस्कृत, 10वीं एसओएस और नियमित छात्रों की फाइनेंशियल लिटरेसी, 11वीं की पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और 12वीं एसओएस और नियमित छात्रों की भी पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा को स्थगित किया गया है।
वहीं, 7 मार्च को होने वाली 8वीं एसओएस की ड्राइंग, होम साइंस, म्यूजिक (वोकल/इंस्ट्रूमेंट), पंजाबी, उर्दू, 9वीं की सोशल साइंस, 10वीं एसओएस और नियमित छात्रों की अंग्रेजी, 11 वीं की ज्योग्राफी और 12वीं एसओएस/नियमित छात्रों की फाइनेंशियल लिटरेसी परीक्षा को भी स्थगित किया गया है। 8 मार्च को होने वाली 12वीं एसओएस/नियमित छात्रों की अंग्रेजी की परीक्षा भी स्थगित की गई है।