ऋषि महाजन/नूरपुर। केंद्र सरकार के स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब द्वारा सिविल हॉस्पिटल नूरपुर के संयुक्त तत्वाधान में सिविल हॉस्पिटल नूरपुर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें 121 लोगों ने रक्तदान किया।
सबसे विशेष बात यह रही कि इस शिविर में 23 महिलाओं ने भी रक्तदान कर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के नारे को बुलंद किया।
शिविर का शुभारंभ सिविल हॉस्पिटल नूरपुर की मेडिकल अधीक्षक डॉ. अनुपमा शर्मा ने किया। उन्होंने रक्तदाताओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि नूरपुर ब्लड डोनर्स क्लब की प्रेरणा से बड़ी संख्या में युवा रक्तदान के लिए आगे आ रहे हैं।
क्लब के संस्थापक राजीव पठानिया ने बताया कि यह संस्था का 41वां रक्तदान शिविर था। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2015 में गठन के बाद से क्लब ने पिछले दस वर्षों में 11,000 से अधिक यूनिट रक्त समाज को उपलब्ध करवा कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
उन्होंने आगे कहा कि रक्तदान की निरंतरता बनाए रखना चुनौतीपूर्ण कार्य है, लेकिन संस्था के समर्पित सदस्यों और युवाओं के सहयोग से यह संभव हो पा रहा है।
उन्होंने कहा कि नूरपुर वीरभूमि के साथ साथ अब रक्तवीरों की भूमि के नाम से भी प्रसिद्ध हुई है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएंगे।
शिविर में संस्था के संरक्षक जीवन महाजन, महासचिव गुलाब ठाकुर, डॉ तुषार सैनी, डॉ सतीश पॉल, योगेश महाजन, ऋषि पठानिया, संजीव सहोत्रा, संदीप पंजोलिया, दलजीत पठानिया, डॉ. संजीव गुलेरिया, स्वर्ण राणा, विजय मेहरा, कपिल पठानिया, विकास महाजन, साहिल महाजन, रवि कांत, अमनदीप पठानिया सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।