राकेश चंदेल/बिलासपुर। श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र की पंचायत तररोट के वार्ड नंबर-3 ठुरुआ का एक परिवार डर के साए में दिन काट रहा है।
गुरदेव सिंह पुत्र राम जी दास का परिवार पिछले लंबे समय से अपने मकान के ऊपर से गुजर रही सिंगल फेज विद्युत लाइन को लेकर चिंता में है।
गुरदेव सिंह का कहना है कि यह लाइन उनके घर की छत से महज 4 फीट की ऊंचाई से गुजर रही है, जिससे उनके परिवार को हर समय जान-माल का खतरा बना रहता है।
स्थानीय निवासी ने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने न केवल संबंधित विद्युत विभाग को कई बार अवगत करवाया, बल्कि 1100 हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत दर्ज करवा चुके हैं, लेकिन आज दिन तक उन्हें केवल कोरे आश्वासन ही मिले हैं। विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं की गई है।
गुरदेव सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में उनके परिवार के किसी सदस्य को कोई भी नुकसान होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।
सबसे हैरानी की बात यह है कि जिस विद्युत लाइन को लेकर गुरदेव सिंह परेशान हैं, वह केवल एक ही कनेक्शन को सप्लाई दे रही है। स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग की है कि इस खतरे को जल्द दूर किया जाए, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।