रेखा चंदेल /झंडूता। बिलासपुर जिला के कोटधार नलवाड़ मेला की समीक्षा बैठक प्राचीन शिव मंदिर लग दयो के प्रांगण में संपन्न हुई। इस समीक्षा बैठक में मेले के दौरान हुई समस्त गतिविधियों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई तथा आय व्यय का लेखा-जोखा भी तैयार किया गया।
मेले के कार्यक्रम को और भव्य तथा आकर्षक बनाने बारे भी चर्चा हुई। कोटधार नलवाड़ मेला के संस्थापक एवं महासचिव अमरनाथ धीमान ने इस तीन दिवसीय मेले के आयोजन में समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों का अपना भरपूर सहयोग देने के लिए दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।
साथ ही इलाका की तमाम जनता, सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों, सेवानिवृत कर्मचारियों, पूर्व सैनिकों, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, बिजली विभाग, पुलिस प्रशासन, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग सहित सभी विभागों का मेले के दौरान संपूर्ण सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया है।
यह मेला दिन प्रतिदिन समस्त जनता के सहयोग से अधिक आकर्षक, भव्य और सुंदर बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन-जिन लोगों ने दिल खोलकर इस मेले में अपना योगदान एवं सहयोग दिया है वे वास्तव में बधाई के पत्र हैं और इस बार स्मारिका का प्रथम संस्करण भी प्रकाशित किया गया है, जिसमें भी लोगों का बड़ा योगदान रहा है।
उसमें सारे इलाके की गतिविधियां एवं जानकारी शामिल की गई हैं। मेले में व्यापारिक वर्ग, स्थानीय कलाकारों स्कूली बच्चों महिला मंडलों तथा स्टार कलाकारों ने मेले की शोभा में चार चांद लगाए हैं, उन सब की भी मेला कमेटी आभारी है। अगले वर्ष के लिए मेले को और अच्छा बनाने पर चर्चा हुई सब ने अपनी-अपने विचार रखे।
अमरनाथ धीमान ने कहा कि छिंज मेले और त्योहार हमारी संस्कृति विरासत है और देश की नौजवान पीढ़ी को इस विरासत से रूबरू कराना हमारा नैतिक दायित्व है ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आपसी भाईचारे सहयोग प्रेम और समरसता का पाठ पढ़ाते हैं, जहां यह मेले आम जनता के लिए मनोरंजन का साधन हैं, वहीं पर ग्रामीण स्तर पर छुपी हुई प्रतिभाओं को अपने प्रतिभा को उजागर करने का अवसर मिलता है।
कमेटी के सभी पदाधिकारियों ने समस्त इलाका निवासियों से आग्रह किया है कि वह आने वाले समय में मेले के सफल योजना हेतु अपना भरपूर सहयोग दें। इसे अच्छे से अच्छा बनाने का प्रयास करें, ताकि इस मेले को जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय मेले का दर्जा प्राप्त हो सके।
इस बैठक में समिति के प्रधान कैप्टन ज्ञानचंद, उप प्रधान सूबेदार सुनील शर्मा, वित्त सचिव अनिल कुमार, सलाहकार रामकिशन धीमान, सदस्य सतीश कुमार, माया देवी, सुमन कुमारी, नैना देवी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।