सुभाष चौहान/ज्वालाजी। धूल-मिट्टी उड़ती और पलक झपकते ही सड़क ही गायब हो जाती है। यह कोई जादूगर का जादू नहीं बल्कि ज्वालाजी-चंबापत्तन रोड के कछुआ चाल से चले निर्माण कार्य के चलते होता है।
ज्वालाजी-चंबापत्तन रोड की दयनीय स्थिति की सजा जनता भुगत रही है। सरकार व संबंधित विभाग की उदासीनता की वजह से सड़क के नजदीक बसे परिवारों का जीना मुश्किल हो गया है।
सिहोरपांई पंचायत की प्रधान बबली देवी ने बताया कि कछुआ चाल से हो रहे सड़क मरम्मत कार्य की वजह से सड़क के नजदीक बसे लोगों व दुकानदारों का जीवन नर्क हो गया है। इस सड़क पर प्रतिदिन काफी संख्या में छोटे-बड़े वाहनों का आना-जाना लगा रहता है।
इस कारण इतनी अधिक धूल मिट्टी उड़ती है कि कहीं कुछ भी दिखाई नहीं देता है। दो पहिया वाहन चालकों व पैदल जाने वाले स्कूली बच्चों को तो ये भी पता नहीं चलता कि सड़क कहां है। ये धूल मिट्टी कई तरह की बीमारियों को आमंत्रण दे रही है।
ज्वालाजी पीडब्ल्यूडी (PWD) के एसडीओ (SDO) को इस समस्या के बारे में अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि इस सड़क पर तीन टाइम पानी का छिड़काव किया जाएगा। अब देखना बाकी है कि इस पर कितना अमलीजामा पहनाया जाता है। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की है। समस्या का समाधान जल्द न होने पर आंदोलन को चेताया है।