ज्वालामुखी। एमएमयू-5 ज्वालामुखी द्वारा शेरलुहरा पंचायत में टीबी पर एक जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में सभी वर्गों के लोगों को लक्ष्य बनाया गया। इसमें टीबी के लक्षणों और उपचार के बारे में जानकारी दी गई।
हंस फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल यूनिट परियोजना के माध्यम से लगभग दो वर्ष से लोगों की सेवा की जा रही है। इसके साथ लोगों का मुफ्त इलाज़ भी किया गया। लोगों को फैलते टीबी के बारे में जागरूक करने में द हंस फाउंडेशन एक एहम भूमिका निभा रही है।